संदेश

2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नींद में बातें करना बुरी आदत हो सकती है, लेकिन इसी ने मुझे और बुरी आदतों में पड़ने से बचाया

मेरे बचपन का यह किस्सा सत्याग्रह डॉट कॉम पर पब्लिश हुआ है। यहाँ पर जुड़े बहुत से लोग शायद वहाँ इसे ना पढ़ पाएँ हो, इसलिए यहाँ पोस्ट किए दे रहा हूँ।  सत्याग्रह की लिंक यह है -  जब मैं छोटा बच्चा था : लक्ष्मण बिशनोई बात तब की है, जब मैं छठी-सातवीं कक्षा में पढ़ा करता था. हम लोग शुरू से ही औद्योगिक क्षेत्र में रहे हैं. रीको नाम से राजस्थान सरकार हर जिला मुख्यालय पर एक औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया करती है, जहां कुछ छोटी-मोटी उत्पादन इकाइयां लगी होती है. अमूमन रीको शहर से लगभग दो-तीन किलोमीटर बाहर होता है. नागौर जिले के मुख्यालय के इसी रीको में हमारा घर था. दो मंज़िला मकान में नीचे प्रिंटिंग प्रेस हुआ करती थी और ऊपर के कमरे में हमारा घर. पापा प्रिंटिंग प्रेस चलाने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर पत्रकारिता भी किया करते थे. उन दिनों उन्होंने जिला स्तर के एक दैनिक अखबार का प्रकाशन शुरू किया था. यह एक सांयकालीन अखबार था. सीमित ग्राहकों तक विस्तार था और खुल्ले में भी बिका करता था. एक रुपये में एक अखबार. तो उन दिनों मैं सब के मना करने के बावजूद अखबार बेचने शहर जाने लगा. मेरे इसमें दो निजी स्वार्थ थे. एक

World Cinema : A List of 200 Great Movies on 45 Themes

  साधु संत कह गए हैं कि करन्तीना कर रहे लोगों को मूवीज़ की लिस्ट बना देना पुण्य का काम है। तो 45 के लगभग थीम्स उठाई है और उन पर जो अच्छी फ़िल्म्स देख रखी है, उन्हें लिख दिया है। अभी दो सौ की ही सूची बनाई है। आप भी देखें, शेयर कर के और लोगों तक भी पहुँचाएं और सुकृत कमाएँ। Dysfunctional family 1. Tokyo story, Japan, 1953 2. Nat samrat, India, 2016 3. A separation, Iran, 2011 4. Shoplifters, Japan, 2018 5. The farewell, USA, 2019 Father/mother & son/daughter bonding 1. Miracle in cell no. 7, South Korea, 2013 2. Pursuit of happyness, USA, 2006 3. Bicycle thieves, Italy, 1948 4. Hope, South Korea, 2013 5. Les miserables, UK, 2012 Human-animal relation 1. Hachiko, Japan, 1987 (Hachi, USA, 2009) 2. Okja, South Korea, 2017 3. Ratatouille, USA, 2007 4. The jungle book, USA, 1967, 2016 5. King Kong, New Zealand, 2005 About faith 1. Ben hurr, USA, 1959 2. The green mile, USA, 1999 3. it’s a wonderful life, USA, 1946 4. The seventh seal, Sweden, 1957 5. The passion of the Christ, USA, 2004 Ques