संदेश

फेसबुक लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Stop Glorifying Criminals and Idiots

Dear media, Please, Stop Glorifying Criminals and Idiots! अपराधियों का और मूर्खों का महिमामंडन बन्द किया जाए। "सलमान की फैन ने दो दिन से खाना नहीं खाया" "सलमान के प्रशंसकों का रो रो कर बुरा हाल" Seriously ? ये भारत के नेशनल मीडिया की हेडलाइंस होनी चाहिए ? ऐसे तो राम रहीम के चेले सर मुंडवा कर बैठ गए थे। आसाराम के फैन हर पेशी के बाद उसकी गाड़ी के टायरों के निशान चूमते रहते हैं। लेकिन ये उन लोगों की मूर्खता है। इस का महिमामंडन करने की क्या आवश्यकता है ? "सलमान के लिए प्रार्थनाओं का दौर जारी" "सोशल मीडिया पर दुआ कर रहे हैं लोग" मीडिया इस तरह से दिखा रहा है जैसे सलमान के साथ बहुत बड़ी ज्यादती हो गई हो, ज़ुल्म हो गया हो। उसने अपराध किया है, भुगतेगा! सीधी सी बात है। "राखी सावंत ने कहा- सलमान को फंसाया गया है" "एजाज खान ने कहा- किसी और का पाप ढ़ो रहे हैं सलमान" सलमान ने शिकार किया या नहीं, ये तय करना कोर्ट का काम है, इन फुटेज के भूखे लोगों का नहीं। ...

फेसबुक स्टेट्स पर स्माइली लगाने के कोड

चित्र
चैट के दौरान स्माइली लगाना तो लगभग सभी जानते है. लेकिन फेसबुक वाल पोस्ट पर स्माइली लगाने के बारे में हर कोई नहीं जानता. इस बार मैं आपके लिए लाया हूँ ऐसे कोड जिनकी सहायता से आप फेसबुक वाल पोस्ट के दौरान स्माइली लगा सकते है.

फेसबुक पर तरह तरह की स्माइली लगाने के कोड (नया)

चित्र
दोस्तों, पिछली पोस्ट में मैंने फेसबुक के लिए स्माइली लगाने के कुछ कोड बताये थे. एक दोस्त ने फेसबुक पर चैटिंग के दौरान शिकायत की कि ये कोड थोड़े लम्बे पड़ते है. ऐसी कोई बात नहीं है. वो उस एक स्माइली के लिए तीन या चार कोड है. 

फेसबुक पर तरह तरह की स्माइली लगाने के कोड

चित्र
इन कोड की सहायता से आप फेसबुक पर चेटिंग के दौरान चिहन लगा सकते है.

फेसबुक के शोर्टकट्स

ब्लॉगर साथियों, फेसबुक के तो आप शोकीन होंगे ही. इस पर भी आप शोर्टकट्स उपयोग कर सकते है. पेश है कुछ शोर्टकट्स-

फेसबुक के लिए डेस्कटॉप मेसेंजर

गूगल टॉक जिस प्रकार से डेस्कटॉप पर बातचीत की सुविधा देता है उसी प्रकार यह मेसेंजर भी फेसबुक के लिए यही सुविधा प्रदान करता है.